थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही के दौरान दिनांक 10.8. 2022 को शिव मंदिर प्रतीत पुर के पास थाना सहसपुर से * एक अभियुक्त * को 272 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त PAMTI NATH उर्फ बाबा पुत्र जगन्नाथ निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष
बरामदगी माल
1 – अभियुक्त PAMTINATH – 2. 72 किलोग्राम गांजा
.
पुलिस टीम
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मा वाला
2. का० भरत वीर कांस्टेबल मनोज भारती