ऋषिकेश। कोटद्वारः के राजकीय बेस अस्पताल के निर्माणाधीन आवासीय भवन में तैनात चैकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अज्ञात लोगों द्वारा देर रात चैकीदार को घायल अवस्था में राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में चैकीदार की मौत हो गई।
गिरीश गैरोला
वहीं, मृतक के रिश्तेदार अंकुर ने बताया कि काफी देर से फोन कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिन्होंने बताया कि मेहर सिंह को चोट लगी है। जिसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
