खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे की गाड़ी को पुलिस ने रोका तो नेताजी कोतवाली मे धमक गए और दारोगा कि ही जांच सुरू कर दी उनके इस रवैए के बाद उन पर क्या एक्शन हुआ है, यह भी आपको बताएंगे लेकिन पहले ये देख लीजिए, ये समझ लीजिए कुंवर प्रणव के तेवर
2
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में हैं और इस बार उनका विवाद हुआ है पुलिस के साथ
देहरादून में वे पुलिसकर्मियों से उलझे और उसकी वजह क्या थी ये उनकी ही जुबानी सुनिए
पुलिस ने रूटीन चेकिंग के लिए चैंपियन के बेटे की गाड़ी को रोका तो चैंपियन भड़क गए और अब ढाई करोड़ की गाड़ी के धौंस दिखा रहे हैं पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं और मदद की गुहार केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कर रहे हैं
3
क्या पूर्व विधायक या नेता को पुलिस रूटीन जांच के लिए नहीं रोक सकती है ?
क्या पुलिस अधिकारी नशे मे ड्यूटी करते है ?
क्या पुलिस बदतमीजी से बात करती है ?
ढाई करोड़ की गाड़ी के लिए दरोगा की घर प्रॉपर्टि बेचने की धम्की देने वाले प्रणव चैंपियन चुनाव हारने के बाद भी बदजुबानी करने से नहीं चूकते ?
एक तरफ चैंपियन है तो दूसरी तरफ पुलिस है चैंपियन का आरोप यह है कि डालनवाला के इंस्पेक्टर नशे में धुत में थे, नशे में ड्यूटी कर रहे थे दूसरी तरफ चैंपियन के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों एक दूसरे पर बदसलूकी का आरोप लगा रहे हैं
अब सच्चा कौन है और झूठा कौन यह सब तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन सवाल इस बात को लेकर है कि क्या सत्ताधारी बीजेपी ने चैंपियन को कुछ भी कहने करने की छूट दे रखी है या या उन पर भी कोई नियम कानून लागू होता है ।