देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड मोरी के सालरा गांव में पूजा करने हेतु मन्दिर में प्रवेश करने के दौरान दलित युवक से साथ मारपीट आगजनी कर युवक को गम्भीर रूप से घायल किए जाने की मामले की जांच को उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा घटना की जाॅच हेतु कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी का गठन किया गया। जिनमें कमेटी के 6 कांग्रेस पदाधिकारी शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मामले के सभी तथ्यों की विस्तार पूर्वक जांच कर घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोंपेगें।
इस कमेटी में विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, डाॅ. जीतराम, दर्शनलाल अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, दिनेश चैहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व भिलंगना ब्लाॅक के पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जाॅच कमेटी से 19 जनवरी को घटना स्थल पर जाकर सामाजिक, राजनैतिक, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तार से वार्ता कर जाॅच आख्या तीन दिन के अन्दर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी है।