जोशीमठ आपदा के बाद एक बार फिर चर्चा मे आई चारधाम की रक्षक मां धारी देवी 9 सालों बाद अपने मूल स्थान पर शिफ्ट हो होने जा रही है । बांध निर्माण के चलते मंदिर झील के प्रवाह क्षेत्र मे आ गया था और मंदिर को पिल्लर के सहारे अपलिफ्ट किया गया था । मूर्ति के मूल स्थान के ठीक ऊपर अब देवी की मूर्ति को स्थापित किया जाना है ।
शिफ्टिंग को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। धारी देवी मंदिर का नए सिरे से रंग-रोगन किया जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद धारी देवी की मूर्ति नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होगी.
मंदिर के पुजारी ने शिफ्टिंग के लिए 28 जनवरी का दिन तय किया है. पुजारी न्यास ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को भी कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है.
चलिये आपको बताते है की धारी देवी कौन है और क्यो इन्हे उत्तराखंड की रक्षक देवी कहा जाता है