उत्तराखंड के प्रशिद्ध सेम मुखेम मेले की तैयारियो को लेकर प्रतापनगर एसडीएम ने संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की । टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील अंतर्गत मुखेम सेम नागराजा का मेला इस वर्ष 26 – 27 नवंबर 2023 को प्रस्तावित है । यहाँ होने वाले वार्षिक कार्यक्रम एवं मेला को देखते हुए एसडीएम प्रताप नगर शैलेंद्र सिंह नेगी ने पर्यटक आवास गृह मुखेम में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए । इस दौरान लोक निर्माण विभाग को पार्किंग एवं सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए जबकि जल निगम , जल संस्थान एवं विद्युत विभाग को मेले के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं जिला पंचायत एवं नगर पंचायत को सड़कों पर स्ट्रीट लाइट एवं शौचालय की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए । सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष लंबगांव को दी गई है, जो यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त करेंगे । बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागीय अधिकारी ने भाग लिया