रोडवेज की जमीन पर शहर का विकास – कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Share Now

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड द्वारा मण्डलीय कार्यशाला देहरादून की जमीन को शहरी विकास को दिये जाने व कार्यशाला देहरादून को ट्रांसपोर्ट नगर में आधुनिक कार्यशाला निर्माण के बिना शिफ्ट किये जाने के खिलाफ आज 12 से 1 बजे तक मण्डलीय कार्यशाला के गेट पर सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया गया।

गिरीश गैरोला

संगठन की मांग है कि मण्डलीय कार्यशाला देहरादून की जमीन के बदले परिवहन निगम को 200 करोड़ रूपये व आईएसबीटी देहरादून का स्वामित्व परिवहन निगम को देने तथा ट्रासंपोर्ट नगर में स्थापित कार्यशाला को आधुनिक तरीके से बनाकर दिया जाये। साथ ही संगठन द्वारा मांग की गयी है कि जब तक ट्रांसपोर्ट नगर में आधुनिक कार्यशाला निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होता तब तक कार्यशाला को शिफ्ट नहंी किया जाये।

उन्होने कहा कि यदि उक्त मांगों को पूर्ण किये बिना कार्यशाला शिफ्ट की जाती है तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। आज के धरना प्रदर्शन में दिनेश पन्त, दिनेश गुंसाई, प्रेम ंिसह रावत, राकेश पटवाल, मेजपाल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!