रुद्रप्रयाग। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें जन सेवा बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के चैक वितरण कर लाभान्वित किया गया। जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई में आयोजित जन सेवा बहुउ्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा दुरस्त क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सेवा बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि क्षेत्र की जनता का समाधान उन्ही के द्वार पर किया जा सके। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई महत्वाकाक्षी योजनाएंसंचालित की जा रही है, तथा आज शिविर में कई लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए कई महत्वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्यिों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद में 5500 गरीब व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह उज्जवल्ला योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्तियों को गैस सलेण्डर उपलब्ध कराये जा रहे है, साथ ही अन्तोदय कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जा रहे है। तथा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल व हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्ही के क्षेत्र में करने के लिए यह बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन सेवा बहुउदेशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी समस्याएंे दर्ज कराई गयी है उनका तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संचालित पात्र लाभार्थियों को चैक उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित किया गया। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रिवालिंग फण्ड के तहत 04 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार के चैक वितरित किए गये, जिसमें जय मां धारी देवी मालझौडा, जय दुर्गा मां जैटा, हरियाली आजीविका सिन्धवालगांव, श्री बातोली आजीविका स्वयं सहायता समूह तथा 04 व्यक्तियों को प्रधान मंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र उपलब्ध कराये गये। बाल विकास विभाग द्वारा 05 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा छडी एवं 07 लोगों को कान की मशीन वितरित की गयी, इसके साथ ही 08 वृद्वा, 02 विधवा एवं 01 पारिवारिक लाभ के आवेदन पत्र उपलब्ध कराये गये, सहकारिता विभाग द्वारा 04 लोगों को शून्य ब्याज पर ऋण के चैक उपलब्ध कराए गए, कृषि विभाग द्वारा 25 किसानों को पीएम किसान निधि की जानकारी दी गयी, तथा 03 कृषि यंत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 07 विगलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये, तथा 34 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई, 23 लोगों का शुगर की जांच की गयी। पशुपालन विभाग द्वारा 10 पशुओं को दवाई वितरित की गयी। उद्यान विभाग द्वारा 17 लोगों को सब्जी के बीज वितरण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 02 बीपीएल प्रमाण पत्र, 08 परिवार रजिस्ट्रर नकल, 01 जन्म प्रमाण पत्र तथा 48 लोगों को अन्य जानकारी दी गयी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई व महिला मंगल के सदस्यों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों का प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अगस्त्यमुनि शशी नेगी, ग्राम प्रधान बैरांगना ज्योति नेगी, ग्राम प्रधान पिपली सुनीता देवी, परियोजना निदेशक केके पंत, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौडियाल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र विष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ विमल गुसांई, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, पात्र लाभार्थी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।