5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को अभी 2 ही दिन ही हुए हैं
देश के तमाम पर्यावरणविदो ने गंगा किनारे प्रदूषण नहीं करने के लिए कसमें खाई है और खिलाई हैं
वहीं धरातल पर पर्यावरण के लिए आम लोगों के साथ जिम्मेदार नगर निकाय किस जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं इसका एक नजारा आपको गंगा के मायके गंगोत्री धाम में दिखाते हैं
हिंदुओं के पवित्र तीर्थ गंगोत्री से 25 किलोमीटर पहले धराली में इस तस्वीर पर नजर डालते हैं देखिये किस तरीके से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है घरों और होटलों से एकत्र कूड़े को सीधे नदी के किनारे डंप किया जाता है और वहां उसे कूड़ा निस्तारण के नाम पर आग के हवाले कर दिया जाता है