रात का घुप्प अंधेरा – चार धाम यात्रा से गुलजार मार्ग पर सड़क के बीचों बीच एक कार जिसके सभी सीसे खुले है गाड़ी मे सरकारी फ़ाइल के साथ निजी समान भी है तो क्या हुआ होगा ?
कोई हादसा , किडनैपिंग लूट अथवा नदी मे कूदकर आत्महत्या का प्रयास ?
ये सभी सवाल पुलिस को तब परेसान कर रहे थे जब आप और हम अपने घरो मे चैन कि नींद सो रहे थे तो आखिर कौन था वो खाकी वर्दी धारी अधिकारी जिसने रात भर पुलिस को परेसन करके रख दिया
बुधवार रात उत्तरकाशी पुलिस को सूचना मिली कि लमगांव केदारनाथ बाईपास मार्ग पर रामबाड़ा के पास एक कार सड़कों के बीचो बीच खड़ी है – कार के सभी शीशा खुले हुए हैं कार के अंदर कुछ सरकारी फाइलें और एक बैग भी रखा गया है
किसी अनहोनी की आशंका में तत्काल उत्तरकाशी पुलिस मौके पर पहुंची – आधी रात सड़क के बीचो-बीच खड़क खड़ी कार के हालात को देखते हुए अपहरण की आशंका अथवा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या किए जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली
इसके बाद उत्तरकाशी पुलिस ने गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और पता लेकर गाड़ी मालिक से फोन पर बात की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली
जैसे ही गाड़ी मालिक ने पुलिस का फोन उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई जब पुलिस ने बताया कि आपकी गाड़ी रात से सड़क के बीचो बीच खड़ी है आप सुनकर हैरान होंगे जब्बा सुनकर – दूसरी तरफ से आवाज आई कि कृपया गाड़ी की लोकेशन भेजें कि आखिर गाड़ी है कहां पर
क्योंकि रात जिस वक्त गाड़ी मालिक ने अपनी कार वहां पार्क की उस वक्त वह बेहद नशे में था
कौन था यह नशेड़ी अधिकारी जो आधी रात सड़क के बीचो बीच अपनी कार छोड़कर चला गया उसमें सरकारी फ़ाइल को गैर जिम्मेदारी के साथ कार में ही छोड़कर चला गया
इतना ही नहीं अपना बैग भी खुली कार में छोड़कर चला गया और अगले दिन उसे यह मालूम तक नहीं कि उसने गाड़ी कहां छोड़ी है
चलिए आपको बताते हैं कि यह सज्जन कौन है मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह कार वन विभाग में तैनात एक फॉरेस्ट रेंजर की है जो नशे की हालत में कार से उतर कर रात को ही कहीं चला गया और सुबह यह भूल गया कि उसने गाड़ी कहां पार्क की
ये हालात खाकी वर्दी धारी उस 3 स्टार धारण करने वाले अधिकारी के हैं अनुमान लगाया जा सकता है कि अपने सरकारी महकमे की जिम्मेदारी कैसे संभालते होंगे