जवाहर नवोदय विद्यालय में दिनांक 29 मई से चल रहे10 दिवसीय एनसीसी समर कैंप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 600एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया बच्चों के देश के प्रति भक्ति भाव को बढ़ाने के लिए एन सी सी आफीसर कैप्टन गीतांजलि जोशी के द्वारा राष्ट्रीय एकता पर एवं TO मनमोहन राणा के द्वारा कारगिल युद्ध में मेजर विक्रम बत्रा का रोल पर एवं कैप्टन संजय कुमार के द्वारा सोशल सर्विस तथाSO आर के सिंह ने सिविल डिफेंस बिजेता भण्डारी ने आपदा प्रबंधन पर एवं कुमार राजन आर्य ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर लेक्चर दे कर मोटिवेट किया गया।
आपदा प्रबंधन एवं साइबर क्राइम तथा फायर फाइटिंग के लिए बाहर से भी टीम बुलाई गई और कैडेट्स कैडेटों को भविष्य हेतु जागरूक किया गया सीएटीसी का समापन सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ हुआ राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करके अपना परिचय दिया। कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल मयंक धश्माना एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मोर के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले कैडेट को मेडल पहनाकर उनका मुराल बढ़ाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा की सीनियर विंग की छात्राओं ने कल्चरल प्रोग्राम में प्रथम स्थान , बेस्ट आर पी कुमारी अनामिका नुक्कड़ नाटक कुमारी मोनिका कुमारी अनामिका लोक नृत्य में कुमारी अनामिका आयुषी मोनिका काजल अनीशा अनुष्का महक सुधा दीक्षा एवं सृष्टि सीनियर विंग की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया टेबल ड्रिल कुमारी अनुष्का ने प्रथम स्थान तथा वॉलीबॉल में सागर बलूनी सीनियर डिवीजन प्रथम स्थान पर रहे। ड्रिल कॉन्पिटिशन में तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर डिवीजन से कैडेट कुमारी दीक्षा एवं चहक लोक नृत्य में एवं अंशुल राणा एवं विपुल राणा वॉलीबॉल अब्बल रहे । इस प्रकार से जीआईसी डुण्डा एनसीसी ऑफिसर गीतांजलि जोशी के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाया इसे कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा बहुत सराहा या गया। प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की गई एनसीसी समर कैंप15कैडेट सीनियर एवं जूनियर से 19कैडेटों ने प्रतिभाग किया।कु 19 विद्यालयों से आए हुए 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर तथा आर्मी स्टाफ सम्मिलित रहे।