उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए कथित घोटाले मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से देहरादून में प्रेसवार्ता की गई जिसमें प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में कोरोड़ों की धांधली हुई है….बोर्ड की तरफ से 20 करोड़ रुपये ऐसे अस्पताल को बनाने के लिए दिए गए, जिसका धरातल पर कोई अस्तित्व ही नहीं है। यानि सीधे तौर पर करोड़ों का घोटाला हुआ है। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार से बोर्ड में हुए घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की है
संजय भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता, आप
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के दौरे पर आए रास्ट्रिया अध्यक्ष जेपी नड्ढा को बीजेपी पार्टी की ज़ीरो टोलरेंस पर आईना दिखाया है | आरोप लगाया की 50 करोड़ के एक ऐसे अस्पताल के लिए बिछोलिए को 20 करोड़ अस्पताल निर्माण के लिए एडवांस दे दिये गए जो अस्पताल आज तक नहीं बन सका आउर न तो केंद्र सरकार ने और न राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दी थी | उन्होने तंज़ कसा कि उत्तराखंड मे श्रमिक कर्मकार कल्याण बोर्ड का नाम कर्म कांड कल्याण बोर्ड कर दिया जाना चाहिए आम आदमी पार्टी ने पूरे मामले कि सीबीआई जांच कि मांग कि है |