रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को दोपहर 1: 43 पर 112 द्वारा सूचना मिली ,
गंगोत्री स्नान घाट में एक यात्री के पैर फिसल जाने के कारण नदी में बहने की सूचना मिली है । 112 पर मिली सूचना के बाद गंगोत्री पुलिस चौकी तथा एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर जाकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया किंतु नदी में बह जाने वाले बी लक्ष्मी नारायण पुत्र श्री अनु मूर्ति निवासी 6 चिन्ना स्ट्रीट पांडिचेरी उम्र करीब 68 वर्ष का कुछ पता नहीं चला । अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया है जिसको आज फिर से शुरू किया जाएगा ।