डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 71वीं जयंती पर 28 अगस्त को वर्चुअल गोष्ठी का होगा आयोजन

Share Now

-छात्रों के लिए ऑनलाइन गीता श्लोक उच्चारण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा

देहरादून। डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा इस वर्ष कोरोना के कारण वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन गीता श्लोक उच्चारण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
        संरक्षक मंडल के सदस्य कैलाशपति मैठाणी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष स्व. डॉ वाचस्पति मैठाणी की 71 वीं जयंती पर 28 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग के द्वारा संस्कृत में रोजगार के अवसर विषय पर विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली डॉ. वाचस्पति मैठाणी अखिल भारतीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए 26 अगस्त सांय 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई है। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के लिए प्रथम वर्ग, कक्षा 6 से 8 तक के लिए द्वितीय वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के लिए तृतीय वर्ग बनाए गए हैं। जिसमें इच्छुक छात्र छात्राओं को केवल अपने ही वर्ग में पंजीकरण करना होगा। उसी प्रकार कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित होने वाली गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक होगी। पंजीकरण के उपरांत प्रतिभागी को जोड़े गए वॉट्सएप ग्रुप में 28 अगस्त रात्रि 8 बजे तक अपने वीडियो प्रेषित करने होंगे। इस अवसर पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से 27 अगस्त को डॉ. वाचस्पति मैठाणी द्वारा संचालित संस्था कुटुंब परिचय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!