हल्द्वानी। परिवार के साथ गर्जिया मंदिर घूमने आए बिजनौर निवासी एक युवक की कोसी नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को बिजनौर ले गए हैं।
सोमवार को बिजनौर यूपी निवासी नेत्रराम (40 वर्षीय) पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गर्जिया मंदिर घूमने आया था। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि युवक व उसके परिजन कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी नेत्रराम अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गया। बाद में उसे किसी तरह नदी से निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि उसे दौरा भी पड़ता था। उसकी डूबने से मौत हुई है। उन्होंने लोगों से कोसी के गहरे पानी में नहीं नहाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को भी मुरादाबाद निवासी एक बच्चा कोसी में डूब गया था। हालत खराब होने पर परिजन उसे मुरादाबाद के अस्पताल ले गए थे।