आम आदमी पार्टी ने नववर्ष के साथ की हर वार्ड हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की

Share Now

हरिद्वार। नववर्ष के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी की बैठक भूपतवाला स्थित एक आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर वार्ड हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर आम आदमी पार्टी की हर वार्ड हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत भूपतवाला क्षेत्र से हो रही है।
हेमा भंडारी ने कहा कि आगामी निगम चुनाव भी दिल्ली एमसीडी की तर्ज होगा। दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को भी आप आगामी निकाय चुनाव में लेकर जाएगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को आगामी निगम चुनाव में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर दिल्ली की जनता ने भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन को उखाड़ फेंक आप की सरकार बनाई है। आप आगामी नगर निगम और नगर पालिका चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगी और इसके लिए नव वर्ष के आगमन के साथ आप ने शुरुआत कर दी है। हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने उत्तराखंड की जनता को भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी छलने का काम किया है। प्रदेश का युवा बेरोजगार है, महंगाई चरम पर है। नगर निगम में पिछले चार सालों में विकास कार्य ठप है गंदगी पसरी पड़ी है। मेयर की कोई विशेष उपलब्धि निगम को लेकर नहीं है। अफसरशाही हावी है जनता त्रस्त है इस बार जनता दोनों ही पार्टियों को सबक सिखाने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव बालेश सिंह, प्रशांत राय, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला संगठन महासचिव नवीन मारिया, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, आशीष गौड़, मयंक गुप्ता, अमनदीप, राकेश यादव, गीता देवी, शिवम गुप्ता, शिवम सैनी, ममता सरकार, धीरज पीटर, राकेश लोहाट, अर्जुन सिंह, आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!