नैनीताल – आप कार्यकर्ताओं ने की भाजपा विधायक के निलंबन की मांग

Share Now

-उत्तराखण्ड का अपमान करने वाले को कभी माफ नहीं करेगा उत्तराखंडीः दुम्का

नैनीताल। खानपुर विधायक कुंवर प्रणब चैंपियन की भाजपा में वापसी व महेश नेगी प्रकरण में अब तक विधायक की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश में आये आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मल्लीताल के पंत पार्क में विधायक का पुतला फूंका व विरोध में धरना व प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की, नैनीताल  विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड को गाली देने वाले विधायक प्रणब चैंपियन को गले लगाकर वापसी कराई है वो सरासर उत्तराखण्ड वासियों के साथ अन्याय है, उनका अपमान है, उत्तराखण्ड के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले विधायक को तुरंत पार्टी से बाहर करें अन्यथा हमारा विरोध प्रदर्शन और विकराल रूप ले सकता है, वहीं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने विधायक प्रकरण पर बोलते हुये कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुये कानून को भी अपने हाथ में ले लिया है न ही विधायक कि गिरफ्तारी हो रही है न ही विधायक को पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है, सत्ता के लालच में ये भाजपा सरकार भ्रष्ट, विधायकों को फूलों कि माला पहना रही है,  जिसका अंजाम भाजपा को अपनी सरकार गंवाकर भुगतना पड़ेगा, विरोध प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।
इस अवसर पर प्रदीप दुम्का नैनीताल विधानसभा प्रभारी नगर अध्यक्ष शाकिर अली, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष विनोद तिवारी, अमन कुमार, सूरज पांडे, जी सी कांडपाल सतनाम सिंह, पार्टी के संस्थापक सदस्य श्रीकांत घिल्डियाल, नैनीताल विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, जुझारू व कर्मठ कार्यकर्त्ता व नगर मंत्री विजय साह, नवीन उप्रेती, कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र चंद्र आर्या तथा मो. बुरहान उर्फ शान अख्तर, सूरज कुमार,  राजेंद्र आर्या, वरिष्ठ पत्रकार  विनोद कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी किशन सिंह, पदम् सिंह राजपूत, दीवान राम, हर्ष सिंह हंपकं, नईम अहमद, नईम अहमद (निम्मो) अमीर अहमद,  सुनील कुमार, विद्या देवी, विमला देवी, संजय कुमार, रियाज, ऋतिक कुमार, कर्मचारी नेता मोहन चंद्र उपाध्याय,  उमेश चंद्र तिवारी, पूरन चंद्र बहुगुणा, अब्दुल, सुल्तान अहमद, इरफान अहमद,  बैजंती जोशी, नजर अली, विक्रम सिंह, विमला पांडे, धनुली देवी, दीपा जोशी, अब्दुल हसीन, संतोष मेहरा, राजेंद्र लाल साह, मनमोहन सिंह (मौनी), मो. कैफ, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!