रुड़की – तीन दिन से लापता युवक का मिला शव

Share Now

रुड़की। तीन दिन से लापता मंगलौर कोतवाली के निजामपुर के युवक का शव गंगनहर पर बने मोहम्मदपुर झाल से मिला है। युवक 3 दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने मंगलौर पुलिस को दी थी। जिसके बाद से पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी। वहीं, बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक शव देखा गया है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे लिया। वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त विपुल पुत्र राजेन्द्र निवासी निजामपुर के रूप में की है। फिलहाल, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, जिसके बाद से परिवार में मातम पसरा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले मंगलौर के निजामपुर गांव का विपुल घर में हुई कहासुनी से नाराज होकर घर से चला गया था। काफी तलाशने के बाद भी युवक नहीं मिला। वहीं, अगले दिन युवक के कपड़े नसीरपुर के गंगनहर पुल के पास पड़े मिले। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल मंगलौर पुलिस को दी। वहीं, इस मामले में युवक की गुमशुगी की रिपोर्ट लिखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई, लेकिन 2 दिन तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। उधर, बुधवार सुबह लापता युवक का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ है। जिसके बाद से मृतक का परिवार सदमे में है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!