“केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का उच्चस्तरीय निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता में”
✍️ विशेष रिपोर्ट | Meru Raibar
केदारनाथ (रुद्रप्रयाग), 27 मई 2025:
प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में जारी चारधाम यात्रा के बीच, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने आज यात्रा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

एडीजी श्री मुरुगेशन ने केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर परिसर तक के पूरे रूट की सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने नवीन पुलिस चौकी भवन और उसके आवासीय प्रबंधन का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
🔸 श्रद्धालुओं से सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान ADG ने केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से भी सीधे संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। इस वर्ष शुरू की गई टोकन काउंटर प्रणाली और लाइन प्रबंधन की व्यवस्थाओं का विशेष निरीक्षण करते हुए उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
🔸 फाटा से सोनप्रयाग तक व्यवस्थाओं की समीक्षा
निरीक्षण यात्रा के अगले चरण में उन्होंने फाटा से सोनप्रयाग तक के यात्रा मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सीतापुर और सोनप्रयाग में स्थित पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर वाहनों की सुनियोजित एंट्री-एग्जिट और अधिकतम क्षमता के उपयोग के निर्देश दिए।
🔸 शटल सेवा और भीड़ नियंत्रण पर विशेष जोर
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक चलने वाली शटल सेवा की निगरानी के दौरान उन्होंने सेवा को निरंतर और सुचारू रूप से संचालित रखने की बात कही। प्रातःकाल की भीड़ को देखते हुए लाइन मैनेजमेंट को मजबूत बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
🔹 मौजूद रहे अधिकारी
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी केदारनाथ राजीव चौहान, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, विकास पुण्डीर, कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
🔖 निष्कर्ष:
उत्तराखण्ड सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि को लेकर किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। एडीजी स्तर से हो रहा यह निरीक्षण एक सशक्त संदेश देता है कि केदारनाथ यात्रा केवल आस्था नहीं, बल्कि सुरक्षा और सुव्यवस्था की मिसाल भी बन रही है।
