मसूरी में बढ़ने लगे पर्यटक – प्रशासन ने टैक्सी एसोसिएशन व व्यापार मंडल के साथ की बैठक

Share Now

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर एसडीएम मनीष कुमार ने नगर पालिका, मसूरी स्वास्थ विभाग, मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी एसोसिएशन और मसूरी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि मसूरी में वीकेंड को पर्यटक के आने की संभावना है।
इसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। मसूरी पर्यटन से जुड़े सभी लोगों के साथ कोविड-19 के नियमों का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मसूरी आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट करेगी। मसूरी में जाम की स्थिति पैदा न हो इसको लेकर विशेष एक्शन प्लान पुलिस ने तैयार किया है। माल रोड में प्रतिबंधित समय पर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन को सभी पर्यटकों का पूरा लेखा-जोखा रखना होगा। अगर किसी को भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण पाए जाते हैं, तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना होगा, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!