हिमाचल के बाद जातिगत आरक्षण तथा एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में शंखनाद उत्तराखंड मे

Share Now

शंखनाद कार्यक्रम के अंतर्गत सवर्ण समाज अधिकार द्वारा जातिगत आरक्षण तथा एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में पैदल शवयात्रा कार्यक्रम 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश से चलकर हरिद्वार में शव दहन , क्रियाक्रम , मुंडन कार्यक्रम के पश्चात पुनः हरिद्वार से सहारनपुर ,चंडीगढ़ होते हुए पैदल धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश पहुंचना प्रस्तावित है,


जिसके तहत यह यात्रा दिनांक 19 नवंबर ’21को पौंटा , हरबटपुर होते हुए रात 10:30 बजे देहरादून पहुंची तथा रात्रि भोजन के पश्चात रात 12.30 बजे कल हरिद्वार की यात्रा के लिए अगले रात्रि पड़ाव की ओर कूच कर गई ।

देहरादून पहुंचने पर उत्तराखंड अखिल भारतीय समानता मंच , उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन तथा उत्तराखंड समानता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के पद यात्रा में चल रहे जांबाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में श्री एल पी रतूड़ी, श्री वीके धस्माना इं.राजेंद्र चौहान , श्री चंदन सिंह नेगी, श्री केशर सिंह रावत, वी पी नौटियाल आदि पदाधिकारी देर रात तक सम्मिलित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!