देहरादून। ह्यूमन सोशल फाउंडेशन रक्तदान जीवनदान सेवा समिति और एक प्रयास एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी कोटा की ओर से दून के अनिल वर्मा को कोटा प्राईड नेशनल अवार्ड-2022 से नवाजा गया है। अनिल वर्मा 139 बार रक्तदान कर चुके हैं और लगातार रक्तदान को अभियान चला रहे हैं।
लाला लाजपतराय भवन, कोटा राजस्थान में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में सभी राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 सेंचुरियन ब्लड डोनर्स को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया। विधायक संदीप शर्मा, कोटा दक्षिण क्षेत्र मेयर राजीव अग्रवाल भारती, उत्तर क्षेत्र की मेयर मंजू मेहरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, उप रजिस्ट्रार शिक्षा पवन, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. संदीप शर्मा, सुमित शर्मा, सचिन सिंगला, नीरज सुमन, सरदार दिलजीत सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, हर्षित गौतम, डॉ. सुभाष आर्य, अनिल सुवालका, नरेंद्र मेघवाल, डॉ. संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।