देश और किसानों को बदनाम करने वाले अन्नदाता नहीं उपद्रवीः भगत

Share Now

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि देश और किसानों को बदनाम करने और अराजकता फैलाने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शुरू से ही किसानों के हित को लेकर सचेत रही है और इसी कारण किसानों से वार्ता को हर समय तैयार रही है। श्री भगत ने कहा कि किसानों की भीड में कुछ असामाजिक और देश विरोधी तत्व घुस आए जिन्होंने आंदोलन को भटकाने की पूरी योजना पहले से तैयार की थी। हालांकि किसान संगठनो की अगुआई कर रहे लोग भी एन मौके पर चुपी साध गये। पुलिस पर हमला और देश की आन बान शान के  प्रतीक लाल किला पर तोड़ फोड़ व अराजकता कर गणतंत्र दिवस के मौके पर देश विरोधी कृत्य से शर्मसार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह किसान संगठनों के लिए भी आत्म मंथन का समय है,  क्योंकि अब तक राजनैतिक दलों के उकसावे के कारण वह सरकार के हर फैसले को संदेह की नजर से देखते आये हैं। विपक्ष किसानों को उकसाकर अपनी राजनैतिक बुनियाद् को मजबूत करना चाहता है और इससे  कांग्रेस और बामपंथियों का भी असली चेहरा उजागर हो गया है। हालांकि सरकार किसानों के हित में हर निर्णय में उनसे रायसुमारी कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार सदैव किसानों के कल्याण को समर्पित रही है उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार व भाजपा सदैव किसानों के प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है, किसानों को भी अराजक तत्वों को किसान आंदोलन में घुसने से रोकना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!