कांग्रेस नेता के भाई सचिन उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

Share Now

देहरादून। कांग्रेस नेता के भाई सचिन उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उपाध्याय ने कई लोगों को प्लॉट बेचने के नाम पर ठगा है। पीड़ितों ने उसे एक करोड़ रुपये से अधिक रुपये दे दिए, लेकिन उसने किसी को भी प्लॉट उपलब्ध नहीं कराए। इस बार शिकायत गुरुग्राम निवासी प्रमोद बडोनी ने कराई है। बड़ोनी ने पुलिस को बताया कि वह सचिन उपाध्याय को काफी समय से जानते थे। वर्ष 2011 में सचिन ने उनसे कहा कि शीशमबाड़ा में वह 38 हजार वर्गमीटर भूमि पर प्लाटिंग कर रहा है।
इन प्लॉट को लेने के लिए उसने तमाम योजनाएं भी दीं। मसलन किश्तों में पैसे देने की बात भी लोगों से कही। प्रमोद बडोनी के साथ कई और लोगों ने सचिन से प्लॉट बुक किए। इसके एवज में इन लोगों ने उसे 1.07 करोड़ रुपये दे दिए। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए हैं। ऐसे में उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अभी और भी जांच की जा रही है। यदि उसके खिलाफ और भी साक्ष्य मिलते हैं तो उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। सचिन उपाध्याय के खिलाफ राजपुर थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे वह जेल भी जा चुका है। जबकि, उसकी पत्नी नाजिया युसुफ फरार चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!