रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कोविड19 में प्रतिदिन होने वाली जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आरटीपीसीआर की सैम्पलिंग में प्रतिदिन 100 प्रति लाख जनसंख्या का लक्ष्य रखा जाय। जो जनपद की जनसंख्या के अनुसार लगभग 2000 तक प्रतिदिन होनी चाहिए। उन्होने कहा कि इण्डस्ट्रियल क्षेत्रों में ऐन्टीजन सैम्पलिंग को बढ़ाया जाए एवं उप जिला अस्पताल खटीमा और काशीपुर में ट्रू-नेट के सैम्पलिंग भी बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 21 सैम्पलिंग सेंटर है जहाँ कोविड19 के सैम्पल लिए जाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं इन सभी सैम्पलिंग सेंटरों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे जनता को सेन्टरों का पता चल सके और अपनी जांच आसानी से करा ले। जिलाधिकारी महोदया ने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में 24 घण्टे एवं उप जिला अस्पताल खटीमा, काशीपुर तथा जनपद के समस्त सीएचसी सेंटरों पर प्रतिदिन आरटीपीसीआर की सैम्पलिंग की जाए। उन्होने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि कन्टेनमेंट जोन में आवश्यकतानुसार दवा आदि सुविधायें सुचारू रूप से दिया जाय। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम व नागर निकाय के अधिकारियोध्कर्मचारियो के संयुक्त टीम गठित करते हुये जागरूक अभियान चलाया जाय एवं जो लोग मास्क व समाजिक दूरी का पालन नही कर रहे है उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि भारत सरकार एवं शासन के निर्देशानुसार होम आसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए उचित कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, सीएमएस डा0 टीडी रखोलिया आदि उपस्थित थे