गिरफ्तार कन्हैया : नशे के लिए चाँदी की चोरी – स्थापना दिवस पर पुलिस को मिली सफलता

Share Now

चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारः

घर मे घुस कर चोरी की घटना की सुचना के 3 दिन के भित्र उत्तरकाशी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है | गौर करने वाली बात ये है कि यह चोरी कि घटना भी नशे का समान खरीदने के लिए अंजाम दी गई है |

वीते दिनो श्रीमती शिवानी पत्नी श्री भारत भूषण निकट  हैप्पी ज्वैलर्स  कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी, द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर 6 नवंबर  को कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी स्थित अपने घर पर अज्ञात द्वारा चाँदी के जेवरात एवं कुछ नगदी की चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी , जिस पर कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चोरी की उक्त घटना का तुरंत खुलासा करने के लिये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को उचित निर्देश दिये गये थे । मामले के अनावरण हेतु उ0नि0 मनीषा नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कुछ घंटों के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर मामले में संलिप्त अभियुक्त कन्हैया बिजल्वाण को आज 09.11.2021 को तिलोथ बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुये चाँदी के आभूषण भी बरामद किये गये। गिरफ्तार युवक नशे का आदि है नशीले पदार्थों का सेवन/खरीदारी के लिये उसने चोरी की है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः
कन्हैया बिजल्वाण पुत्र भीमदत्त बिजल्वाण निवासी ग्राम मंगलपुर, थलन पो0 मुस्टिकसौड़ उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

उ0नि0 मनीषा नेगी
कानि0 मनोज प्रकाश
कानि0 बृजमणि भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!