एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने देहरादून में 53वें ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का किया आयोजन

Share Now

-लाॅकडाउन के बाद भारत के पहले ऑन बोर्ड चैस टूर्नामेंट में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया

देहरादून। एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने आज देहरादून में 53वें ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया। देहरादून में कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद से एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा यह पहला चैस टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमे 30 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना से बचाव के सारे नियमो का संयोजकों और खिलाडियों द्वारा पूर्णरूप से पालन किया गयाद्य इस टूर्नामेंट में  अमित ढौंडियाल पहले वहीं रचित राणा दूसरे और सचिन मेवगुरु तीसरे स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट में खिलाडियों का हौंसला बढ़ाने के लिए बंसीधर भगत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड और वरिष्ठ भाजपा विधायक हरबंश कपूर मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। मुख्य अथितियों ने विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों की सराहना भी की। भाजपा के महानगर अध्यक्ष जीता राम भट्ट, पूर्व युवा मोर्चा मेंबर अमित कपूर और वार्ड पार्षद रमेश पार्षद ने भी इस टूर्नामेंट में शिरकत की और खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। देहरादून शहर में लॉकडाउन के बाद खेल प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होने पर रोहित सिंह राणा,अध्यक्ष, एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने कहा कि ष्लॉकडाउन सभी खिलाडियों और खेल प्रेमियों के लिए एक बुरे साये की तरह रहा, वह वक्त अब बीता हुआ कल है और हम सबको मिलकर आगे बढ़ने की जरुरत है द्य ऐसे समय जब शहर में खेलों का आयोजन सुचारु रूप से शुरू नहीं हुआ है, हमें यह टूर्नामेंट आयोजित करते हए बहुत खुशी मिल रही है द्य जिससे हम शहर के सभी शतरंज खिलाडियों को फिर से खेल से जोड़ रहे है। लॉकडाउन के दौरान, एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने उत्तराखंड के शतरंज खिलाड़ियों और खेल से जुड़े विश्व के सभी खिलाड़ियों को जोड़े रखने के लिए लगभग 100 ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए। जिसमे रूस, आर्मेनिया, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, यूके, अर्जेंटीना, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई के सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था। रोहित सिंह राणा ने कहा कि कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद हमें उम्मीद हैं की एटलेंटिस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स में हम कई विदेशी खिलाडियों को खेलते देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!