ऐसा क्या करे कि होली मिलन तो हो पर कॅरोना मिलन न हो -झांकी और नुक्कड़ नाटक से बताया

Share Now

मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन ट्रस्ट द्वारा न्यू अशोक नगर दिल्ली में होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें की रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य झांकी व नुकूड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मानवता के सम्बंध में जागरूक किया और नॉवल कोरोना वायरस की जानकारी लोगों के साथ साझा किया गया ।

Harish aswal Delhi

साथ ही वायरल फैलने से कैसे रोका जा सकता है जैसे खाँसते,छींकते वक़्त अपने मुँह को रुमाल/टिशू से ढकें| हाथों को लगातार साबुन से धोएं|अपनी आँख,नाक और मुँह को न छुएं| अगर किसी को खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ़ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाये रखें| ज़रूरत पड़ने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर. 01123978046 पर संपर्क करने की अपील किया गया और होली में रंग का इस्तेमाल कम करने तथा फूलो की होली खेलने को जागरूक किया है।

संस्था के कार्यक्रम में नगर से आये
समाज सेवी अनिल छवड़ा , पदम शर्मा , आदेश शर्मा, शिवम् रस्तोगी, सचिन गुप्ता, उपस्थित थे एवं ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक डेढ़ा ,प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर राकेश पाल, प्रदेश महासचिव एवं चेयरमैन दिल्ली एनसीआर सुभाष शर्मा, प्रदेश एडवाइजर रामअवतार गुप्ता ,प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश असवाल जिलाध्यक्ष अजय राजपूत ,जिला महासचिव रविशंकर सिंह ,जिला सचिव सौरभ रस्तोगी ,मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह ,समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे,

error: Content is protected !!