सूखा कचरा प्रसंस्करण के लिए बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया

Share Now

ऋषिकेश। अमितग्राम गुमानीवाला में सूखा कचरा प्रसंस्करण के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि ऋषिकेश नगर के वार्डों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। सोमवार को अमितग्राम, गुमानीवाला में यूएनडीपी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले वार्ड के लोगों को म्मानित किया। कहा कि ऋषिकेश के वार्डों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है। वार्ड नंबर 35 सहित वार्ड नंबर 12, 20 और 37 के लोगों की ओर से तकरीबन 90 प्रतिशत सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग देकर नगर निगम को सहयोग किया जा रहा है। इससे अन्य वार्डों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से ही सही मायनों में की जा सकती है। नगर निगम द्वारा वार्डों में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे।


पार्षद विपिन पंत ने कहा कि प्रतिदिन सुबह कूड़ा वाहन के साथ घर-घर जाकर मॉनिटरिंग करने का सकारात्मक परिणाम यह आया है कि अब लोग आगे बढ़कर अभियान में सहयोग करने लगे हैं। इस दौरान सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया। मौके पर यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर अयान चक्रवर्ती, ऋषिकेश वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंधक शशांक सिंह, आशीष नेगी, फीडबैक फाउंडेशन के अजीत तिवारी, सपना पोखरियाल, पार्षद विपिन पंत, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, वीरभद्र रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एसके चौधरी, सतीश कौशिक, गीताराम उनियाल, नागेंद्र रतूड़ी, नीलकंठ जोशी, कुशलानन्द बिजल्वान, शक्ति जोशी निर्मला सजवान, अरुणा उनियाल, शशि भट्ट, ममता चौहान, आशा बडोनी, निर्मला पांडे, पूजा अग्रवाल, बबीता राणा, बीना मनवाल, पुष्पा धूलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!