उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे बाबा साहेब आंबेडकर के विचारः राजेंद्र पाल

Share Now

हरिद्वार। अपने दो दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंचे दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दिल्ली सरकार में  मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भगवान पुर पहुंचते ही  आप कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भगवान पुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते ही कहा क बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में आम आदमी को वोट देने का अधिकार दिलाया है। इस उत्तराखंड प्रदेश को बने लगभग 20-21 वर्ष हो गए हैं। पिछले 21 सालों में यहां पर 5 वर्ष भाजपा तो 5 वर्ष कांग्रेस की सरकारें राज करती आई हैं। दोनों सरकारों ने राज्य को लूटने का कार्य किया है। राज्य में इन सरकारों द्वारा न तो अच्छी शिक्षा न अच्छे इलाज की व्यवस्था न युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पाई।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने वहां जनसभा में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा, कि आप लोग स्वयं बताइए उत्तराखंड की भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने आपके लिए जब कुछ किया ही नहीं तो फिर क्यों आप इन्हें  वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा, उनके नेताओं ने पिछले 21 सालों में  अपने पेट भरने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले बिजली की दरें बहुत महंगी थी। चिकित्सा शिक्षा की स्थिति बहुत बदहाल थी। हमारी सरकार बनने पर हमने अपने सारे वादे पूरे किए। 200 यूनिट बिजली फ्री की। बसों में महिलाओं की यात्रा फ्री कर दी। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा शुरू कर दी। दिल्ली की सरकार बिजली नहीं बनाती है फिर भी 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। और 200 से 400 यूनिट तक 50ः कि दर पर दी जा रही है । उत्तराखंड में तो बिजली बनाई जा रही है तो क्या यहां के लोगों को यहां की सरकार बिजली फ्री नहीं दे सकती क्या अगर उत्तराखंड प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली देने का काम करेगी।ओर सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा। अच्छे अस्पताल बनाए जाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार न मिलने तक ₹5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा,बाबा साहब अम्बेडकर ने हमको वोट देने का अधिकार बनाया,आज हमारे पास वो ताकत है कि हम इन दोनों दलों को उखाड़ फेंके जिन्होंने हमारे लिए,हमारे बच्चों के लिए  कोई काम पिछले 21 सालों में नहीं किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड में सरकार आने पर,यहां के  स्कूलों के पाठ्यक्रम में  बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमित मिश्रा रुड़की जौन प्रभारी, पंजाब सिंह जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा आम आदमी पार्टी, इकबाल सिंह राम सदस्य आप, अवतार सिंह विधान सभा भगवानपुर संरक्षक, संदीप सिंह  समेत कई कार्यकर्ता  मौजूद रहे। इसके बाद देर शाम कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कलियर पहुंचे जहां उनका स्वागत विधानसभा प्रभारी शादाब आलम समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया।यहां भी कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास करेगी, उत्तराखंड में भी फ्री-शिक्षा, फ्री-बिजली, फ्री-पानी, फ्री-स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने जनता से जनता की इमानदार पार्टी, आम आदमी पार्टी को वोट देकर कर्नल अजय  कोठियाल को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!