कोरोना काल के 11 महीने बाद उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवान की जन आक्रोश रैली ने कलेक्ट्रेट का सन्नाटा तोड़ा | उत्तरकाशी के रामलीला मैदान मे एकत्रित होने के बाद जब काँग्रेस पार्टी का जन आक्रोश झूलूस नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ जब कलेक्ट्रेट पहुचा तब तक डीएम लंच पर निकाल चुके थे | लेकिन चार साल से इंतजार करती काँग्रेस पार्टी भी ऐसे कहा मानने वाली थी पूर्व विधायक विजयपाल सजवान , डीएम के आने तक वही जमीन पर बैठ गए | डीएम को ज्ञापन देते समय भी पूर्व विधायक ने जिले मे विपक्ष की उपेक्षा को लेकर स्पष्ट कहा कि जो चला रहा है आगे नहीं चलेगा |
नगर के प्रवेश द्वार और गंगा के किनारे जमा कूड़े के ढेर को लेकर पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनके साथ सिर्फ इसलिए सौतेला व्यवहार किया जा रहा है क्यूकी वे कॉंग्रेस पार्टी के पालिका अध्यक्ष है | न तो उन्हे बजट दिया गया और न कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान | चुनाव जीतने से पूर्व उनकी प्रमुख घोषनाओ के पूर्ण नहीं होने पर भी उन्होने जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया |
उत्तरकाशी के हनुमान चौक मे पूर्व विधायक ने बीजेपी के प्रदेश और रस्ट्रिया नेत्रत्व पर जमकर अपनी भड़ास निकाली