भगत ने न तो नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा का लिहाज रखा, न एक महिला होने काऔर न उम्र का – गरिमा मेहरा दसौनी

Share Now

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेस पर की गई अभद्र टिप्पणी पर घोर आपत्ति जताई है। उन्होंने बंशीधर भगत को आड़े हाथों लेते हुए कहा के लोकतंत्र में राजनीति का अपना एक स्तर होता है एक गरिमा होती है एक लक्ष्मण रेखा होती है जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तार-तार कर दिया है ।श्रीमती दसोनी ने भाजपा आलाकमान से इसका संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की शब्दावली और आचरण ना काबिले बर्दाश्त है।
दसोनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ना नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा का लिहाज रखा ना एक महिला होने का लिहाज रखा ना उम्र का लिहाज और ना ही श्रीमती इंदिरा जी के राजनीतिक अनुभव का ।
दसोनी ने आगे कहा कि वैसे तो बंशीधर भगत अपनी बदजुबानी के लिए ही जाने जाते हैं लेकिन आज भगत जी ने सारी हदों को पार कर दिया है। जो पार्टी राजनीतिक शुचिता और पारदर्शिता की बात करती है भगत के आचरण से उस दल की संस्कृति और संस्कार दोनों उजागर हो गए हैं । भगत ने आखिरकार बता दिया कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा क्या है ।भगत की शब्दावली की घोर निंदा करते हुए दसौनी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बंशीधर भगत को निष्कासित करने की मांग की।
बाइट-गरिमा मेहरा दसौनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!