भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जनता को गुमराह करने वालाः कर्नल कोठियाल

Share Now

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने आज बीजेपी के दृष्टि पत्र की घोषणा के बाद इसे बेहद निराशाजनक घोषणापत्र बताते हुए कहा,इनके घोषणा पत्र में 2017 की तरह धरातल पर ना उतरने वाली योजनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा ये घोषणा पत्र पूरी तरह से जनता को गुमराह करने वाला है। कर्नल कोठियाल ने कहा ,बीजेपी ने पिछले पांच सालों में भू कानून को कमजोर कर उत्तराखंड के लोगों के साथ मजाक किया आज वो भू कानून की बात कर रही। जिसने देवस्थानम बोर्ड के जरिए तीर्थ पुरोहितों की आवाज और हक को कुचलने की कोशिश की आज वो मंदिरों की बात कर रहे हैं। 2017 में रिक्त पदों केो भरने की बात कहने वाली बीजेपी फिर से इस घोषणा पत्र में युवाओं के साथ छलावा करने की कोशिश कर रही है।

जिस बीजेपी ने किसानों के साथ अत्याचार किया आज वो किसान सम्मान निधि की बात कर रहे। जो बीजेपी आप की मुफ्त योजना का विरोध करती थी आज वो हमारी राह पर चल पड़ी लेकिन इसके अलावा इनके घोषणापत्र में कहीं भी कोई विजन नहीं दिखाई देता सिर्फ हवा हवाई बात है जो जनता को गुमराह करने का जरिया है लेकिन उत्तराखंड की जनता समझदार है वो समझ चुकी है और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। कर्नल कोठियाल ने कहा,ये घोषणा पत्र नहीं बल्कि जुमलों की बरसात है जो बीजेपी का चाल चरित्र है।उन्होंने कहा ये बताने के बजाय कि पिछले पांच सालों में उन्होंने क्या किया वो नई जुमलों के साथ फिर जनता के साथ छलावा करने आ गए हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा काम के बजाय जुमलों से जीतने वाली बीजेपी ने फिर से इस बार जनता के लिए कई जुमले दे दिए लेकिन प्रदेश की जनता बीजेपी के पांच साल के कुशासन को देख चुकी उससे त्रस्त हो चुकी इसलिए आगामी 14 फरवरी को प्रदेश की जनता बीजेपी को झाड़ू से साफ करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!