ऋषिकेश। नरेंद्रनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पुष्पा रावत ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से जीत का आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने राजनीति में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया।
शुक्रवार को नरेंद्रनगर विधानसभा से आप प्रत्याशी पुष्पा रावत स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंची। वहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि मातृशक्ति को और बढ़चढ़ कर राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे लोकतंत्र में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। मौके पर आश्रम के सह सचिव नरेंद्र बिष्ट, तेजस्विनी चौधरी, सरदार निर्मल सिंह, मनोज पासवान, अनिल मौर्य, गुड्डी रावत, करुणा कोटियाल, जीतेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।