बोलेरो व ट्रक की भिड़ंत, आबकारी आयुक्त गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर की मौत

Share Now

हरिद्वार। हरिद्वार आबकारी आयुक्त की गाड़ी और सिलेण्डर से भरे ट्रक की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में ड्राइबर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरिद्वार आयुक्त और उनके हमराह की स्थिति खराब बताई जा रही है, जिन्हे इलाज के लिए सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी आयुक्त की दुर्घटना में घायल होने पर जिलाधिकारी ने अपनी संवदना व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।

गिरीश गैरोला

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-सहरानपुर नेशनल हाइवे पास गणेशपुर मोहंड के बीच देहरादून से हरिद्वार आते वक्त हरिद्वार आबकारी आयुक्त ओमकार सिंह की बोलेरो गाड़ी का सिलेंडर भरे ट्रक से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत होने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि डीआईओ ओमकार सिंह सहित तीन लोगो की हालत गंभीर है।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहारनपुर थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों द्वारा डीआईओ ओमकार सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेजने की सिफारिस की। पर हालत गंभीर होने के कारन उन्हें पास के एक अस्पताल (मेडिकेयर सेन्टर )में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें उपचार हेतु आईसीयू में रखा गया है। जबकि उनके साथ हमराह अमित तोमर को ज्यादा चोट ना आने के कारण उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

error: Content is protected !!