बीमार बालिका के लिए खोला गया अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल
धारचूला पिथोरागढ़
नेपाल सरकार के अनुरोध पर उप जिलाधिकारी धारचूला ने 2:50 P M पर केवल 30 मिनट के लिए बार्डर का पुल खोला | नेपाल के दार्चूला से एक
एक महिला अपनी बीमार बच्ची के साथ पिथोरागढ़ मे इलाज करवाना चाहती थी जिसके लिए नेपाल सरकार के अनुरोध पर एसडीएम धार चुला ने डीएम से संस्तुति मिलने के बाद मात्र आधा घंटे की अवधि के लिए पुल को खोलने कीअनुमति प्रदान की गयी | इस दौरान कुछ अन्य लोग भी भारत से नेपक और नेपाल से भारत मे दाखिल हुए | बीमार बच्ची की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल सरकार की चीन के साथ मिलकर हरकतों के बाद भी मानवीयत और नेपाल से रोटी बेटी के संबंधो का लिहाज करते हुए आवाजही खोल दी थी