16 महीने से लापता युवक को मुंबई पूलिस ओर सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट ने उनके परिजनों से मिलाया।—-
धारचूला(पिथौरागढ़)
– नेपाल धुलगड़ा जिला दार्चुला निवासी 17 वर्षीय दिनेश सिंह धामी पुत्र गौर सिंह अपने घर से 12 जुलाई 2019 को 16 महीने पहले बिना बताए दिल्ली भाग के चला गया था। उसने कुछ दिन दिल्ली में किसी होटल में वेटर का कार्य भी किया। वहा से दिनेश मुंबई चला गया

अनजान शहर होने से दिनेश सिंह भटक गया और मुम्बई के सेंटल रेलवे स्टेशन में भटकते हुए सेंटल पुलिस मुंबई को मिला मिलने पर उक्त युवक को सेंटल रेलवे पुलिस के द्वारा सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट डोगरी चिल्ड्रन होंम उमरखाडी में रखा गया। उसके बाद 16 महीने तक ट्रस्ट की टीम ने दिनेश धामी की देखभाल की । इसी बीच कोरोना महामारी के कारण उक्त युवक का परिजनों से सम्पर्क नहीं हो सका जिस के कारण उसे उसके घर वालों के सुपुर्द नहीं कर सके ।आज स्थानीय प्रशासन की सहायता से उक्त युवक को उसके परिजनो के सामने उसके गाव भेज दिया गया ।
*विशाल रामोसी सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट डोगरी मुंबई
मुबई से सेंटल रेलवे पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बाला साहेब नरले, और हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत पाटिल और सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के सुपरवाइजर विशाल रामोसी की टीम 3 दिन पूर्व लड़के को लेकर धारचूला कोतवाली पहुचे । सूचना मिलने पर कोतवाल विजेंद्र शाह ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को इस संदर्भ में जानकारी दी, और उपजिलाधिकारी ने दार्चुला प्रशासन को जानकारी दी, दोनों ओर प्रशासन की सहमति से शनिवार को 5 बजे झूला पुल खुलने पर कोतवाल विजेंद्र शाह,एसएसबी के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह,पुल इंचार्ज कृपा राम शर्मा,पेशकार खीमानंद भट्ट और मुंबई से आई टीम ने बीच पुल में नेपाल पुलिस की मौजूदगी में लड़के की माता रमता देवी को सुपुर्द नामा भरकर लड़के को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।।
थाना अध्यक्ष विजेंद्र शाह थाना धारचूला
16 महीने से लापता अपने पुत्र को मिलने पर रमता देवी भावुक हो गयी और उन्होंने एनजीओ, रेलवे पुलिस और धारचूला प्रशासन का आभार प्रकट किया। बीच पुल में दोनों देशों कि पुलिस ने एक दुसरे को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उक्त युवक दिनेश धामी को उसकी माता को सोप दिया ।