बीआरओ ने 10 दिन मे तैयार किया वैली ब्रिज – चीन सीमा की तरफ आवागमन सुरू

Share Now

धारचूला – कुलागाड नाले पर बैली हुआ तैयार –  आवागमन शुरू ।

नदीम परवेज़ धारचूला

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला कुलागाड नाले में बीते  दिनों कुलागाड का बीआरओ द्वारा निर्मित  आरसीसी  पुल बारिश के उफनाये नाले की भेंट चढ़  गया था । बीआरओ ने दिन रात काम कर बैली ब्रिज  को आज पुर्ण रुप से आवागमन के लिए खोल दिया है । दस दिनों की मेहनत कर बीआरओ की लिपूलेख सडक यातायात के लिये फिलहाल कुलागाड से सुचारू हो गयी है ।

उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला और बीआरओ के चीफ इंजीनियर , कर्नल एन के शर्मा ने विधीवत पुल का शुभारंभ किया । उपजिलाधिकारी ने बताया की इसके बाद अब कनज्योतीं में बैली बि्रज लगना शुरू होगा | पुल की सभी सामग्री आ चूकी है। बीआरओ के कर्नल एन के शर्मा ने कल से काम शुरू करने की बात कही है । उपजिलाधिकारी ने बताया की सभी आपदा ग्रस्त सड़कों को भी तत्काल ठीक किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!