कैबिनेट मंत्री गणेश जाशी ने कार्यकर्ताओं से किया वर्चुअल संवाद

Share Now

देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। विदित हो कि मंत्री गणेश जोशी कोरोना बीमारी से जंग लड़ते हुए पृथकवास अवधि काट रहे हैं परंतु कोरोना संक्रमित होने के उपरांत भी क्षेत्र के विकास के प्रति उनका जज्बा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं संग जुड़ाव कम नहीं हुआ।
     कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम निर्माण के लिए प्रदेश के लगभग 2200 शहीदों के घरों से मिट्टी लाने, पहाड़ों में लघु उद्योगों के विस्तार एवं रोजगार सृजन, खादी एवं ग्रामोद्योग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा पार्टी के क्रार्यकमों में भागीदारी सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रगति पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब दिया। मंत्री जोशी ने संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़ने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया और साथ ही हिदायत भी दी कि ‘‘आग-पानी के साथ-साथ कोरोना से भी पंगा लेने की गलती भूल से भी न करें।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!