टिहरी जनपद की कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे -94 पर डोबन गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ से जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह कार ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी। इस दुर्घटना में ललित कुमार (49 वर्ष) पुत्र उपेन्द्र निवासी जवाहर नगर बरेली, उत्तर प्रदेश घायल हो गया। जबकि इस दुर्घटना में मृतकों में अजय कुमार सागर (34 वर्ष) निवासी जवाहर नगर बरेली, उत्तर प्रदेश एवं संतोष कुमार (35 वर्ष) निवासी उपरोक्त शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस कार में कुल तीन लोग ही सवार थे।Share on:
