मलेथा के पास कार पुलिया से टकराई – बाल बाल बचे लोग , नशे में धुत थे गुजरात नंबर की कार के सवार

Share Now


जनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के अन्तर्गत एनएच 58 पर मलेथा के पास बीती रात नौ बजे के आसपास एक महिंद्रा एक्सयूवी कार,जिसका नंबर GJ16CB7473 है,पुलिया पर टकरा कर छतिग्रस्त हो गयी,गनीमत रही कि उस वक्त पुलिया के दूसरी ओर मौजूद लोग इसकी चपेट में आने से बच गये, कार सवार हादसे के बाद फरार हो गए।

भगवान सिंह

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार सवार पाँच लोग शराब के नशे में धुत्त थे और ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था,गाड़ी गुजरात के भरूच शहर के हँसमुखभाई पटेल के नाम रजिस्टर्ड है और ये लोग रेलवे से सम्बंधित बताये जा रहे हैं,हटना घटित होने के बाद रात को ही मलेथा के ग्राम सभा प्रधान अंकित कुमार ने कीर्ति नगर पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसने अपनी छानबीन शुरू की,लेकिन शराब के नशे में चूर गाड़ी सवार मौके से फरार बताये जा रहे हैं,बहरहाल इस कार की चपेट में आने से तो स्थानीय लोग बच गये ,लेकिन इस तरह शराब पीकर तेज रफ़्तार कार चलाने वालों पर पुलिस को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये, जिससे लोग अपने शौक के लिये अन्य लोगों की जान ख़तरे में डालने से बाज आयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!