सड़क से 100 मीटर नीचे खेत में गिरी कार, एक मौत, दो लोग घायल

Share Now

पौड़ी। कालेश्वर ल्वाली मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में 3 युवक सवार थे, जो घूमने गए थे।
क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक दीपचंद ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे। तीनों युवक पास के ही गगवाड़ गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने गांव गगवाड़ से ल्वाली कालेश्वर मोटर मार्ग पर घूमने जा रहे थे। तभी गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर तमलाग गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर तक लुढ़कते हुये खेतों में जा गिरी। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने निजी वाहन के द्वारा तीनों युवकों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद 25 वर्षीय पंकज सजवाण पुत्र अर्जुन सिंह सजवाण को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अजय भंडारी (23) पुत्र गजपाल सिंह व संतोष सजवाण (21) पुत्र जय सिंह सजवाण का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!