तीर्थ यात्रा पर आने वाले यात्रियो के साथ मित्रवत व्यवहार के लिए नाम कमा चुकी उत्तराखंड पुलिस उनके खोये समान को ईमानदारी के साथ लौटने के साथ ही अब हर कदम पर सेवा और सहयोग के काम मे लगी हुई है । यतर के दौरान वीरान स्थान पर वाहन खराब होने पर परेसान यात्रियो के साथ पूरा सहयोग करने का भी काम कर रही है । जयपुर राजस्थान से गंगोत्री धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं का वाहन गंगोत्री से वापस आते समय सुक्की टॉप से झाला के बीच खराब हो गया था, यात्री काफी परेशान थे, तभी वहां पर ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक हरीश फर्त्याल,कानि0 अशोक जुयाल व होमगार्ड कन्हैया द्वारा यात्रियों से उनकी समस्या जानकार उत्तरकाशी सम्पर्क साधकर उनके लिए मैकेनिक को बुलाया गया। मैकेनिक से वाहन ठीक करवाकर पुलिस द्वारा उनको गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वहीं कल शाम को सुक्की टॉप के पास आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं की एक बस खराब हो गई थी, बस से 27 श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे, उ0नि0 यातायात हरीश फर्त्याल द्वारा 03 मैक्स की व्यवस्था करवाकर आज सुबह तीर्थ यात्रियों को गंगोत्री धाम भेजा गया।
श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस जवानों की भूरि-भूरि प्रंशसा कर आभार प्रकट किया गया।
