सीडीओ ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया

Share Now

नई टिहरी। शीतकाल के मध्य नजर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बौराड़ी बस अड्डे पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ईओ नगर पालिका परिषद नई टिहरी एमएल शाह को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीडीओ ने रैन बसेरा में गर्म बिस्तर, कम्बल तथा बिजली पानी की व्यवस्थाओं का बारीकी से जानकारी ली।
सीडीओ ने बैठक में वर्चुअल/दूरभाष के माध्यम से जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं सभी ईओ नगर पालिकाओं को निर्देश दिये की शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी बस बड्डे, नगर क्षेत्रो, कस्बा क्षेत्रों का निरीक्षण लगाातर करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति ठण्ड की परेशानी में न हो इसके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि कभी कभी ऐसा भी हो सकता कि कोई व्यक्ति कहीं अपने गंतव्य की ओर निकले और उसे वाहन न मिले और उसके पास पैंसे की कमी में ठहरने में कोई दिक्कत हो जाय तो ऐसे व्यक्तियों की मदद करान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओं को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत अलाव जलाने के समुचित व्यवस्था समयन्तर्गत करें। सीडीओ ने एएमए तथा डीपीआर को धनोल्टी एवं कैम्पटीफॉल क्षेत्र में सुविधाएं पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पालाग्रस्त क्षेत्रों पर उचित कार्यवाही करना सुनिश्ति करें तथा बर्फबारी होने की दशा में सम्बन्धित विभाग मुस्तैदी ेके साथ कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!