चमोली : सुखद भविष्य की कामना के साथ तैयार हो रही औली चेयर लिफ्ट

Share Now

पिछले कोरोना काल में GMVN को घाटे से उबारने वाली  औली की  चैयर लिफ्ट इस समय पर्यटकों के न होने से वीरान पड़ी है | लिहाजा समय का सदपयोग करते हुए विभाग इसकी मरम्मत में जुटा हुआ है |

संजय कुँवर (औली)जोशीमठ,

सीमांत नगरी जोशीमठ में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप का असर छेत्र के तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय पर साफ दिखाई दे रहा है, पर्यटन स्थली औली में कोरोना का खौफ  साफ दिखाई दे रहा है|  देश में कोरोना के कहर के चलते पर्यटकों की आवाजाही थमनें से यहाँ इन दिनों इस खूबसूरत बुग्याल में सन्नाटा पसरा हुआ है | औली में आजकल कुछ लोकल सैलानियों की ही आवाजाही कभी कभी यहाँ का सन्नाटा तोडती है जबकि बाहरी पर्यटको की आवाजाही यहाँ एक दम थम गई है | पर्यटकों की कमी के चलते GMVN औली के चैयर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा चैयर लिफ्ट मेंटनेंस को लेकर इसका संचालन फिल्हाल बन्द किया है, अभी कुछ दिनों तक चैयर लिफ्टर मेंटनेस का काम चल रहा है, बता दें की इसी चेयर लिफ्ट से gmvn ने कोरोना की पहली लहर के वक़्त भी अच्छा राजस्व कमा कर GMVN को घाटे सी उबारा था | यहाँ आजकल एक्का दुक्का स्थानीय लोग ही नजर आ रहे है | हनुमान मंदिर सहित पडियार मंदिर, औली टॉप गोरसों का गुलशन टॉप,  त्रिचुली व्यू पॉइंट में कोरोना के कहर के चलते वीरानी छाई हुई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!