चमोली आपदा – लापता 206 लोगों मे से 55शव अभी तक बरामद

Share Now


तपोवन त्रासदी को 200घण्टे बीत चुके है,ऋषि गंगा साइट और तपोबन इंटेक एडिट टनल पर दोनो जगह लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है,आज सुबह तपोवन इंटेक एडिट टनल से 3 और शवों का रेस्क्यू किया गया है,

डीएम चमोली


अभी तक तपोवन टनल से 9 तथा रैणी से 7 शव रिकवर किए गए। सर्च अभियान जारी है।
लापता 206 लोगों मे से 55शव अभी तक बरामद हुए। अभी 150 मिसिंग है।
वही इंटेक टनल का जायजा लेकर लौटी DM चमोली एसएस भदौरिया ने बताया की रेस्क्यू और राहत कार्य चल रहा है, कहा की अबतक 54बॉडी बरामद हुई है,और 3बॉडी आज मिली है,सभी शवों का PM हो चुका है,और DNA सेम्पल संभाल के रखा है,वही बैराज साइट पर मशीनें दोनो और लगी हुई है,दोनो तरफ से अप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है,NDRF बॉडी सर्च कर रही है,जैसे ही फ्लेशवाटर थोड़ा कम होगा फिर से बचाव दल को बैराज में उतारा जायेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!