डांस, गायन और एक्टिंग प्रतिभाओं को मौका देगा धारचूला ड्रीम

Share Now

धारचूला ड्रीम के सौजन्य स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए से मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ ऑडिशन कार्यक्रम।
Nadeem parvej

हिंदी धारावाहिकों के बड़े बैनर पर काम कर चुके स्थानीय दीपेश नेगी की मुहिम।
धारचूला के मिनी स्टेडियम में आज धारचूला ड्रीम के सौजन्य से मुख्यतह,: कुमाऊनी कल्चर को उचित स्थान प्रदान करने के साथ-साथ डांस, गायन और एक्टिंग प्रतिभाओं को मौका देने के लिए ऑडिशन हुआ

जिसमें 80 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष नंदा बिष्ट तथा व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने संयुक्त तौर पर किया अतिथियों ने इस मुहिम की सराहना की। मुंबई में बड़े बैनर के हिंदी धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुके धारचूला के दीपेश नेगी ने कहा कि कुमाऊनी कल्चर को सही पहचान और कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए यह ऑडिशन में आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को D P फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले स्थानीय लोकेशनओं पर वीडियो सॉन्ग बनाकर अच्छे प्लेटफार्म में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान दान पेटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की mis रक्षपाली ,संजय मिश्रा, विकी मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!