बदलते दौर के साथ ही मानव लगाता प्रकृति का दोहन कर रहा है | इसके चलते आए दिन प्रकृति भी दैवी आपदा के जरिए अपने गुस्से का इजहार कर रही है, बावजूद इसके मानव इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है| हाल ही में चमोली जिले में आई आपदा मानव जाती की गलत नीतियों का ही नतीजा माना जा रहा है , जिसको देखते हुए हर कोई चिंतित है|
वही कैबिनेट मंत्री और पौड़ी के जिला प्रभारी सुबोध उनियाल का कहना है कि चमोली जिले की घटना से हम सभी को सबक लेना चाहिए| उन्होंने बताया कि हिमालय राज्यों के लिए अलग से न सिर्फ नीति बनाई जानी चाहिए बल्कि केंद्र में भी उसका अलग से मंत्रालय होना चाहिए, जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही हिमालय राज्यों में आए दिन होने वाली घटनाओं को रोका जा सके , साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी भी की जा सके