चमोली/ गोपेश्वर मुख्यालय
चमोली में 14 अगस्त से 1 सितंबर तक नंदा लोक राजजात यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो गई है ।सिद्धपीठ कुरुड़ से आज मा नन्ददेवी लोकजात का आगाज हो चुका है। दशोली और बधांण की डोलियां वेदनी के लिए रवाना की जाएगी नंदा लोग राजजात का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ चमोली जनपद मैं मनाया जाता था लेकिन इस बार को कोरोना के चलते सीमित संख्या में नंदा लोक राजजात यात्रा में मां नंदा के भक्त शामिल होंगे।
