चमोली – कड़ाके की शर्दी के बीच सड़क पर पाले से बढ़ गयी फिसलन – सड़क पर हादसो का बढ़ा खतरा

Share Now


बर्फबारी के बाद अब पाला बना ब मुसीबत

संजय कुँवर औली जोशीमठ|
सीमांत जोशीमठ के उपरी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है | सर्दी का प्रकोप इतना है कि सफेद रूई नुमा चादर अब लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है | कड़ाके की सर्दी के बीच पारा माइनस में चला गया है जिससे कि अब सड़कों पर रुका हुआ पानी भी जमने लगा है| बता दें कि सड़कों पर पानी इस कदर जम चुका है कि लोगों का सड़कों और पैदल मार्गो पर चलना मुसकिल हो गया है | अब स्थानीय लोगों के साथ जोशीमठ औली मोटर मार्ग से पर्यटन स्थली औली का दीदार करने आने वाले पर्यटकों और उनके वाहनों को भी फिसलन से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़कों पर जमी बर्फ (पाले) पर फिसलने से लोगों के वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं लोगों को अपने वाहन धक्के के सहारे मंजिल तक पहुंचाने पड़  रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!